
देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच, यूपी सरकार ने एक अहम गाइडलाइन जारी की है. सरकार ने कहा है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि साउंड सिस्टम की आवाज किसी धार्मिक परिसर से बाहर ना जाए
नए आदेशों का सख्ती से पालन करवाने का भी आदेश दिया… इसका असर अब जमीन पर भी दिखाई देने लगा है
बुधवार को लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की और आने वाले त्योहार की तैयारियों के बारे में चर्चा की दरअसल, अभी रमजान का महीना चल रहा है.
इसके बाद ईद और अक्षय तृतीया जैसे त्यौहार भी आने वाले हैं. दोनों पर्व 3 मई को संभावित हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तौर पर कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं.
पुलिस-प्रशासन के लिए ये सबसे बड़ा चैलेंज होगा कि त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न करवाएं. इसके साथ ही पुलिस की कोशिश रहेगी कि किसी नई परंपरा को नहीं पनपने दिया जाए.
ऐसे में यूपी पुलिस लगातार हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं के संपर्क में है.