
Network Today
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। टी20 सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारत के सामने अब साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने की चुनौती है। इस सीरीरीज में भारत पूरी तरह से बदली हुई टीम के साथ साउथ अफ्रीका का मुकाबला करेगा। पहले मैच के लिए लखनऊ में टॉस के लिए मैदान में आने वाले कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि शिखर धवन होंगे। इस मुकाबले के लिए जब तक धवन मैदान में उतरेंगे तब तक रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा अपनी फर्स्ट टीयर टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर चुके होंगे। मौजूदा वक्त में इन तमाम चीजों के बीच जो सवाल सबके जहन में तैर रहा है वह ये कि क्या धवन टॉस के लिए लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उतर पाएंगे? ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ मौसम के मिजाज पर निर्भर करता है। लखनऊ में मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम इसकी पड़ताल करने में यहां हम आपकी मदद करेंगे।
पहले वनडे के लिए मौसम की मेहरबानी जरूरी
वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला गुरुवार 6 अक्टूबर को दिने के 1.30 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान नागपुर में खेला गया सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते सिरफ 8-8 ओवर का खेला गया था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के हर मैच में दर्शकों ने पूरे मुकाबले का लुत्फ उठाया था। अब देखने की बात ये है कि मौसम की ऐसी ही मेहरबानी लखनऊ में होने वाले पहले वनडे के दौरान मिलती है या नहीं।