
Network Today 02:10 PM Oct 18, 2023 |
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में ईरान की एंट्री हो गई है. ऑफिशियल ना सही लेकिन जुबानी जंग में तो ईरान कूद चुका है. ईरान ने इजरायल को खुली धमकी दे दी है.. धमकी युद्ध की. 11 दिन गुजरने के बाद, इजरायल अब हमास को खत्म करने के लिए जमीनी कार्रवाई की योजना बना रहा है. लेकिन इसके लिए इजरायल की राह आसान नहीं नजर आ रही है. इजरायल का सबसे भरोसेमंद साथी अमेरिका भी इस फैसले की मुखालिफत कर रहा है. अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ शब्दों में कह दिया है कि गाजा में जमीनी कार्रवाई करना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है..