
लखनऊ कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या. उत्तर प्रदेश- लखनऊ कोर्ट में गोली चली- संजीव जीवा को गोली मारी गई,एक बच्ची को भी गोली लगी, लखनऊ के कैसरबाग में पास्को कोर्ट के गेट पर वकील की ड्रेस में आये बदमाश ने युवक को मारी गोली लखनऊ कोर्ट में गोली चली संजीव महेश्वरी जीवा को गोली मारी गई, एक बच्ची को भी गोली लगी। गोली मारकर हत्या वकील के ड्रेस में आए थे बदमाश
संजीव जीवा कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था.वो मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है. संजीव जीवा पर दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस में गोली मारी गई औऱ मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लखनऊ कोर्ट कैंपस को लेकर बदमाशों के इस हमले से फिर सनसनी फैल गई है. प्रयागराज हत्याकांड के करीब चार महीने बाद इस हत्याकांड से सनसनी मच गई है.