
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी अवैध निर्माण अब सरकार के टारगेट हैं। लखनऊ के विख्यात अमीनाबाद में पार्क में बने अवैध निर्माण पर गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर चला है। यहां के अमीनाबाद पार्क प्रांगण में प्राचीन हनुमान मंदिर की आड़ में अवैध मार्केट बनाया जा रहा था। नगर निगम जोन-वन क्षेत्र में मंदिर के आड़ में बन रहे अवैध मार्केट पर बुलडोजर चलाया गया है।
अमीनाबाद के घंटाघर पार्क में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम ने गुरु वार को कार्रवाई की। चार बुलडोजर की मदद से यहां बनी अवैध दुकानों को तोड़ा गया । दुकानों को तोड़े जाने के दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई थी और अवैध निर्माण कराने वाले भी मौजूद थे और उन्होंने पहले विरोध किया लेकिन भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी से वे शांत हो गए। पुलिस ने अवैध निर्माण कराने वाले अशोक पाठक के भाई व एक अन्य को हिरासत में लेकर अमीनाबाद थाने भेज दिया। करीब चालीस दुकानों का निर्माण यहां कर लिया गया था और नगर निगम लंबे समय तक कागजी कार्रवाई ही चल रही थी, जिस कारण यहां अवैध निर्माण होता ही रहा।
पार्षद सुनीता सिंघल और उनके पति विनोद कृष्ण सिंघल अवैध निर्माणों की शिकायत कर रहे थे। अशोक पाठक ने हनुमान मंदिर की आड़ में पार्क में अवैध तरीके से मार्केट बनाई थी। यहां अमीनाबाद के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बुलडोजर चला कर कभी भू-माफिया घोषित अशोक पाठक के अवैध मार्केट को जमींदोज कर दिया गया है।