Trending

लंबे इंतजार के बाद बनेगा 7 मंजिला कानपुर पुलिस हेडक्वार्टर, एक छत के नीचे होंगी कई सुविधाएं, ये होगा नया पता

कानपुर। कानपुर महानगर में पुलिस कमिश्नरी हेडक्वार्टर बनाने के लिए जद्दोजहद तेज हो गई है।  जिले में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से नया पुलिस कमिश्नरी हेडक्वार्टर बनाने की योजना है।

पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद से लगातार पुलिस हेडक्वार्टर बनाने की कवायद चल रही थी। इस दौरान कई जगह भी देखी गईं, लेकिन पर्याप्त जगह ना होने की वजह से कार्यालय का काम रुका हुआ था। आखिरकार लंबे समय का इंतजार खत्म हुआ और पुलिस हेडक्वार्टर के लिए जगह मिल गई।

जल्द शुरु होगा काम

पुलिस ने लोक निर्माण विभाग की मदद से हेडक्वार्टर का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब 50 करोड़ रुपये की लागत से 7 मंजिला हाईटेक पुलिस हेडक्वार्टर बनाया जाएगा। इस मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर के साथ कई अफसरों के ऑफिस भी होंगे। इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा और 1 साल के अंदर ये कार्यालय बनकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

7 मंजिला पुलिस हेडक्वार्टर में ये होगा खास

लखनऊ की तर्ज पर बनने वाले इस पुलिस हेडक्वार्टर में कुल 7अलग-अलग फ्लोर होंगे, जिनमें एक साथ पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त और बाकी दूसरे अफसर बैठ सकेंगे। एलआइयू, एटीएस समेत दूसरे विभागों के दफ्तर भी होंगे, जो पुलिस कार्यालय से हमेशा जुड़े रहते हैं। इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां से पूरे शहर में लगे सीसीटीवी से शहर की निगरानी भी की जाएगी।

पुलिस लाइन में बनेगा कार्यालय

कार्यालय के लिए पुलिस विभाग की ही जमीन तलाशी गई है। पुलिस लाइन में ये कार्यालय बनेगा। कार्यालय के लिए पूरा ले-आउट भी बना लिया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि कोर्ट और डीएम कार्यालय के पास बनने वाले इस नए कार्यालय में एक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम बनेगा, जिससे हर थानों की गतिविधियों पर पर नजर रखी जा सकेगी। इसी तरह एक ऐसा सभागार होगा, जिसमें अफसर जनता से सीधा संवाद करेंगे।

एक ही छत के नीचे होगी पूछताछ

पुलिस आयुक्त का कहना है अभी जब एक अपराधी को जब पकड़ा जाता है तो उससे कई अधिकारी पूछताछ करते हैं, ऐसे में अलग-अलग जगह जाकर पूछताछ करनी पड़ती है। अब जब सारे दफ्तर पुलिस हेडक्वार्टर में होंगे तो एक ही जगह अपराधियों से पूछताछ की जा सकेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button