
बांग्लादेश ,बुधमनी: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फैशन आइकन के तौर जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तसवीरें छाईं रहती हैं और उनका ड्रेसिंग सेंस फैशन बन जाता है. हाल ही में प्रियंका ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अभिनेत्री मेगन मार्केल की रॉयल वेडिंग में शामिल हुई थीं. वेडिंग में प्रियंका अपने आउटफिट्स के चलते भारतीय और विदेशी मीडिया में छाई रहीं. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसी महीने की शुरुआत में वे कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आयीं, जहां एक बार फिर वे लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. सोमवार को यूनिसेफ (UNICEF) की गुडविल एंबेसेडर प्रियंका बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थियों से मुलाकात करने पहुंची थीं. लेकिन इस दौरान उनका लुक बेहद अलग दिखा.
प्रियंका ने अपने बांग्लादेश जाने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें हवाई सफर के दौरान उन्होंने चश्मा पहन रखा था और बालों का बन बनाया हुआ था. लेकिन जैसे ही वे रोहिंग्या शरणाथियों से मिलने पहुंची उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से बदल दिया. दरअसल प्रियंका इस बात को बखूबी समझती है कहां, कौन सा लुक अपनाना है. ग्लैमरस प्रियंका यहां एक्टिविस्ट के रूप में नजर आयीं.