
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दिनों भड़की हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हो पाई है, वहीं उपद्रवी एक बार हिंसा को हवा देने से बाज नहीं आ रहे हैं। केंद्र सरकार की सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम की घोषणा के बाद से देशभर में बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच कानपुर में अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा भड़काने के लिए एक गहरी साजिश का खुलासा हुआ है।
दरअसल प्रदर्शन की आड़ में एक बार फिर कानपुर को हिंसा की आग में झुलसाने का काम किया जा रहा है। कानपुर पुलिस को वाट्सएप ग्रुप का चैट का एक स्क्रीनशॉट मिला है। इस वाट्सएप ग्रुप का नाम TOD है, जिसमें हिंसा फैलाने की कोशिश की है। इस ग्रुप में कानपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में हिंसा फैलाने की बात की जा रही है।
सभी लड़कों की हुई पहचान-
कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हमारे संज्ञान में ये मामला सामने आया है, हमने वॉट्सएप चैट और जितने भी लड़के हैं जो शहर में इस तरह के ग्रुप से जुड़े हुए थे, ऐसे सभी लड़कों की पहचान कर ली गई है। आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सभी छात्रों से हमारी अपील है कि किसी भी इस तरह के कार्य में न शामिल हों और जांच के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।