

Network Today
लखनऊ। 30, 31 अक्टूबर 2022 को चौक स्टेडियम लखनऊ में ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश को चैंपियन बनाया इंडियातो मार्शल आर्ट के निमन लिखित खिलाड़ी ने पैडक जीते सीनियर वर्ग में निखिल यादव (- 50 किलो) ), पलाश बनर्जी स्वर्ण पदक (-65 किग्रा) पूजा भारती स्वर्ण पदक (- 50 किग्रा), प्रिंशी केसरवानी स्वर्ण पदक (-45 किग्रा) और जूनियर वर्ग में अर्हर्व माथुर स्वर्ण पदक (-50 किग्रा) तुलसी उपवन मोतीझील में केल कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश नारायण ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की और सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में संजीव शुक्ला वुशु सचिव कानपुर नगर, जापान यामाबुकी कराटे दो एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष विभव प्रताप सिंह, महासचिव सोनू वर्मा, संयुक्त सचिव आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम यादव उपस्थित रहे ।