

कानपुर नगर, कांग्रेस सेवा दल का एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मण्डलायुक्त को जहरीली शराब के कारण हुई मौतो पर निष्पक्षतापूर्वक कडी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि पूरे नगर, देहात में जहरीली शराब का कारोबाद कुकुरमुत्ते की तरह फैला हुआ है और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है साथ ही जब कोइ घटना होती है तो तालाब की छोटी मछलियों को फंसाकर लीपापोती कर दी जाती है। कहा अधकिारी एवं आबकारी अधिकारी तथा उनके मातहत कर्मचारी श्ज्ञराब माफिया की देहरी पर माथा रगडते देखे जा सकते है। शराब बारोबारी सारे नियम कानून ताक पर रख कर जनमानस के साथ क्रूर मजाक कर रहे है। 24 घण्टे ठेके खोलकर शराब बेंची जाती है जहां छोटे बच्चों को भी काम पर लगाकर बाल श्रम कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। कहा जांच हाने तक शराब फैक्ट्री सील की जाये और आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ मामले में संलिप्त अधिकारियों को भी सजा दी जाये साथ ही मृतको को 25 लाख रूपये मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर मोहन शुक्ला, आरती दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, असित सिंह, अतहर नईम, अतुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसीएम फस्ट कृष्णकुमार तोमर को ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी द्वारा राज्यपाल उ0प्र0 से मांग की गयी कि जहरीली शराब पीने से हुई मौतो से उनका परिवार टूट चुका है, सपा ग्रामीण के लोगे ने मृतको के परिवारो की हालत देखी है तथा यह मांग करती है कि जहरीली शराब के कारोबारियों की तह तक पहुंचकर उन्हे दण्डित किया जाये तथा मृतक के परिवार के मुखिया को 20 लाख रू0 तथा एक सदस्य को नौकरी दिलायी जाये। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, सुनील कुमार, मुमताज यादव, जितेन्द्र कटियार, अंकित द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।