
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। इनरव्हील क्लब मेन कानपुर ने लेजर हाउस रेस्टोरेंट में फिल्मी बॉलीवुड थीम रेट्रो एफसी बॉलीवुड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सभी इनरव्हील महिलाओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया भिन्न-भिन्न फिल्मी चरित्रों में अपना पार्ट अदा करके उसको सफल बनाया।
मुख्य रूप से मीरा फिल्म से हेमा मालिनी मेरा नाम जोकर राज कपूर, शर्मिला टैगोर वैजयंती माला रेखा एवं भिन्न भिन्न फिल्मी नायक नायिकाओं के रूप में अभिनय कर कार्यक्रम को सफल और मनोरंजक बनाया ।
महिलाओं ने फ़िल्मी गानों पर डांस भी किया , रोचना बिश्नोई ने मीरा का किरदार किया ।
महिलाओं ने रैम्प पर कैट वॉक भी किया । वही नीलू कोहली ने मेरे रश्के कमर, तूने पहली नजर, नजर से जो मिलाई मजा आ गया… गाना शुरू किया तो सारी महिलाये मस्ती में डूब गई।
वहीडॉ कमल मेहता ने फिल्मी गानों पर शानदार डांस किया। महिलाओं ने सेल्फी भी खिंची।
वही मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनरव्हील श्रीमती रेनू अग्रवाल ,प्रेसिडेंट स्वाति कपूर सेक्रेटरी संगीता महेश्वरी ,एडिटर डॉ रोचना विश्नोई , उषा झुनझुनवाला ,शोभा अग्निहोत्री , अलका मेहरोत्रा ,अमिता मेहरोत्रा ,आरती मेहरोत्रा, बिंदु जैन ,अमन ,नीलम गोयल ,सुमंगला वर्मा आदि सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम का आनंद लिया एवं अपनी भागीदारी निभा कर कार्यक्रम को सफल एवं मनोरंजक बनाया धन्यवाद । प्रेसिडेंट स्वाति कपूर सेक्रेटरी संगीता महेश्वरी, एडिटर रोचना बिश्नोई मौजूद थी।