
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे रविवार शाम गंगा बैराज के पास सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल हो गए उन्हें मधुराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन एक्स-रे आदि किया सुबह अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल सकती है
अमित पांडे ने बताया कि मां शाम को लखनऊ में नवनिर्मित लुलु मॉल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने लखनऊ जा रही थी रास्ते में गंगा बैराज के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उनकी मां की सरकारी कार में टक्कर मार दी उनके सिर और पैर में झटका लगा है पैर में हल्की चोटें भी आई हैं कार को सरकारी चालक जिंदा चला रहा था नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज वाले मोड के थोड़ा पहले फॉर्च्यूनर और महापौर की गाड़ी में हुई थी भीषण भिंडत ।