नई दिल्ली। बीएसएफ ने जवाबी फायरिंग में सीमा पार बंकर को उड़ाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। दरअसल बीएसएफ ने 18 मई को पाकिस्तानी की तरफ से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद यह कार्रवाई की। पाकिस्तान की तरफ से हुई इस गोलीबारी में एक जवान समेत 5 नागरिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने मोर्टार से बीएसएफ पोस्ट और उससे सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था। इस कारण स्थानीय प्रशासन ने सरकारी तथा निजी स्कूल बंद करा दिए थे। इस जवाबी कार्रवाई का बीएसएफ ने वीडियो जारी किया है। वीडियो में धुंए का गुब्बार देखा जा सकता है। नाइटविजन कैमरे के इस रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। वीडियो में भारत की तरफ से पाकिस्तान पर गोले दागे जा रहे हैं।
भारत की इस गोलीबारी से पाकिस्तान रेंजर्स भी दहशत में हैं और उन्होंने बीएसएफ से गोलीबारी बंद करने की गुहार लगाई है। बता दें कि रमजान के दौरान कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र की एकपक्षीय युद्धविराम के दो दिन बाद ही इसका पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन कर दिया गया है।
#WATCH: BSF troops on the western borders, bust a bunker across international boundary on May 19. #JammuAndKashmir (Source: BSF) pic.twitter.com/MaecGPf7g3
— ANI (@ANI) May 20, 2018