
रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है और दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। रूसी सेना की तरफ से खारकीव के कई रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया गया है। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को वार्ता करेंगे। एक रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूसी शहर ब्रेस्ट में यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ बातचीत के लिए पहुंच गया है। आरआईए समाचार एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बैठक कहां और कब होगी। आज होने वाली बातचीत में युद्ध विराम को लेकर चर्चा हो सकती है। यह दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता है। पिछले हफ्ते हुई वार्ता में दोनों पक्ष कुछ युद्ध क्षेत्रों से नागरिकों को बाहर निकालने के लिए मानवीय गलियारे खोलने पर सहमत हुए थे। हालांकि अभी तक इस पर काम शुरू नहीं किया गया है, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर स्थानीय संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्री 10 मार्च को तुर्की में मुलाकात करेंगे। द कीव इंडिपेंडेट ने तुर्की विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू के हवाले से यह जानकारी दी है। यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रोडेट कुलेबा और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव तुर्की के तटीय अंताल्या प्रांत में मिलने के लिए सहमत हुए हैं।
रूस के विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने सोमवार को फ्रांस से देश में स्थित मास्को के प्रतिनिधि कार्यालयों की रक्षा करने की मांग की है। उनका दावा है कि पेरिस में एक इमारत पर हमला किया गया है जिसका इस्तेमाल एक रूसी सरकारी एजेंसी द्वारा किया जा रहा था।
– यूरोपीय संघ (ईयू) आयोग ने कहा है कि हम कितनी जल्दी रूसी जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को खत्म कर सकते हैं, इसे लेकर मंगलवार को एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि आपूर्तिकर्ताओं में विविधता आएगी, एलएनजी और पाइपलाइन गैस को अपनाना होगा, यूरोपीय संघ को नवीनीकृत ऊर्जा में निवेश करना होगा और ऊर्जा दक्षता में भी वृद्धि करनी होगी।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की है। यह बातचीत तकरीबन 50 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन के ताजा हालात पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से जेलेंस्की से बात करने का भी आग्रह किया। रूस ने हालही में यूक्रेन के चार शहरों में संघर्ष विराम का एलान किया है, जिसकी पीएम मोदी ने सराहना की है।