Trending

KBC-14 में 50 लाख जीतने वाले कानपुर के वेल्डिंग कारीगर कभी कमाते थे 150 रु. रोज, बोले- अब खोलूंगा अपनी दुकान

कानपुर। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में 50 लाख रुपये जीतने वाले शहर के वेल्डिंग कारीगर ऋषि राजपूत ने जब काम की शुरुआत की थी तो केवल 150 रुपये प्रतिदिन कमा पाते थे। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद वह फूले नहीं समा रहे थे और उनके स्वजन भी गदगद हैं। उन्होंने जीत की रकम को अपनी दुकान खोलने, घर की मरम्मत कराने और भाई-बहन की शादी करने में लगाने की बात कही है।

केबीसी में 75 लाख रुपये वाले 15वें सवाल का सही जवाब नहीं पता होने पर 24 वर्षीय ऋषि ने बीच में क्विट करके 50 लाख रुपये जीत लिये। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा था कि कुछ घंटों में वह इतने रुपये जीत गए, जिन्हें कमाने में उन्हें 27 साल का समय लग जाता।

ऋषि ने बताया कि वेल्डिंग की कमाई से हमारे घर का चूल्हा जलता है, इस काम से 15 हजार रुपये महीने कमा पाता था। सोचा नहीं था कि जहां खाली हाथ और उधार रुपये लेकर जा रहे, वहां से इतनी बड़ी धनराशि लेकर लौटेंगे।

उन्होंने बताया कि हाट सीट पर बैठने के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वह इतनी धनराशि का क्या करेंगे तो चुप रहे, क्योंकि तबतक नहीं पता था कि 50 लाख रुपये जीतने वाले हैं। जैसे ही उन्हें 50 लाख रुपये जीत जाने की जानकारी दी तो फिर सपनों का घर बनवाने से लेकर कपड़ों के लिए उधारी देने वालों की धनराशि चुकता करने के भाव मन में आ गए। ऋषि का कहना है कि लगन और मेहनत से सफलता पाना आसान हो जाता है।

ऋषि ने बताया कि मैं इससे पहले भी केबीसी तक जाने की कोशिश कर चुका था लेकिन सीजन 14 में भाग्य ने साथ दिया। शो के आडिशन के बुलाये जाने पर ही तैयारियां शुरू कर दी थी। विश्वास था कि हाटसीट तक जरूर पहुंच सकूंगा। यहां आने के लिए दो-तीन महीनों से तैयारी कर रहा था, इस दौरान मैंने कोई काम नहीं किया। उस वक्त सारा काम मेरे भाई देखते थे। मैंने सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया।

उन्होंने बताया कि घर की माली हाल स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वेल्डिंग का काम शुरूकर दिया था। फिलहाल, मैं दूसरी जगहों पर काम करता हूं, अब जीती हई रकम से मैं घर ठीक कराउंगा और अपनी वेल्डिंग की दुकान खोलूंगा। भाई-बहन की शादी और बहन की पढ़ाई में भी खर्च करुंगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button