
Network Today.in | New Delhi। कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उनहोंने राज्यपालों पर केंद्र सरकार की मर्जी के अनुरूप काम करने का आरोप लगा तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को भी नसीहत दे डाली।
उन्होंने इस कदम को भारत के संविधान को कमजोर करने वाला भाजपा और आरएसएस का कदम बताया। उन्होंने पूर्ण बहुमत वाले कांग्रेस—जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने का मौका न दिए जाने के कदम को अतिनिन्दनीय बताया। वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी चुनाव प्रचार में भ्रामक प्रचार कर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुनाव प्रचार में जेडीएस को भाजपा की ‘बी’ पार्टी बता कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। साथ ही आगे से इस तरह के बयानों से बचने की नसीहत भी दी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता देकर राजभवन की गरिमा को ठेस पहुंचायी गई है वहीं यह निर्णय लोकतंत्र के लिए भी खतरनाक है।
मायावती ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में जेडीएस को भाजपा की बी पार्टी बताया था जिसका फायदा बीजेपी को मिला और बीएसपी—जेडीएस गठबंधन की कई सीटें कम हो गईं। बता दें कर्नाटक में बहुजन समाज पार्टी ने जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमें बसपा को एक सीट जीत हासिल हुई है।