राहुल गाँधी ने साधा सरकार-आरएसएस पर निशाना

यूपीएससी के नियमों में बदलाव पर बोले

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लोक सेवा आयोग के नियमों में बदलाव पर मोदी सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर कहा है कि आरएसएस की पसंद के लोगों को बिठाने की साजिश की जा रही है। राहुल गाँधी ने कहा है की राइट विंग ऑडियोलॉजी रखने वाले लोग सेंट्रल सर्विसेज में अपने पसंद के लोगो की नियुक्ति करने के तैयारी कर रहे हैं।

Rahul Gandhi@RahulGandhi

Rise up students, your future is at risk! RSS wants what’s rightfully yours. The letter below reveals the PM’s plan to appoint officers of RSS’s choice into the Central Services, by manipulating the merit list using subjective criteria, instead of exam rankings.

 उन्होंने #ByeByeUPSC हैश टैग के साथ ये ट्वीट किया है। सोशल मीडिया में इस पर प्रतिक्रिया भी मिल रही है।  आपको बता दें की कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल समय समय पर बीजेपी और आरएसएस पर ऐसे आरोप लगाती रही है। कभी स्टूडेंट्स की टेक्स्ट बुक में इतिहास को लेकर गड़बड़ी तो कभी यूनिवर्सिटी में राइट विंग आइडियोलॉजी को फैलाने के आ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button