
NetworkToday
दिल्ली/सूरत/गुजरात
इस मौलवी की पहचान 27 साल के अबुबक्र तिमोल के रूप में की है, जो एक धागा फैक्टरी में प्रबंधक के रूप में काम करता था और मुस्लिम बच्चों को इस्लाम पर निजी ट्यूशन देता था. तिमोल पर एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या समेत सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक, तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह और बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है.
सूरत. गुजरात के सूरत में पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. इस मौलवी की पहचान 27 साल के अबुबक्र तिमोल के रूप में की है, जो एक धागा फैक्टरी में प्रबंधक के रूप में काम करता था और मुस्लिम बच्चों को इस्लाम पर निजी ट्यूशन देता था. तिमोल पर एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या समेत सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक, तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह और बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है।
सूरत के पुलिस आदिल्लीयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पाकिस्तान और नेपाल में स्थित अपने आकाओं के साथ मिलकर यह साजिश रच रहा था. गहलोत ने कहा कि उसे हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या के लिए पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रचते पाया गया.