
ज्ञान प्रकाश ,संवाददाता
कानपुर । महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना ने रामादेवी मंडल के शिवकटरा टर्टियन नाका पटेल नगर इटावा के आर पुरम और हरजिंदर नगर मंडल के सफीपुर तिवारीपुर जेके कॉलोनी में जमकर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की महाना को लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ने फिर से जीत का आशीर्वाद दिया है।
इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा पार्षद मोहनी शुक्ला सुरेंद्र सिंह चौहान लाला त्रिवेदी नंदू शुक्ला काशी मिश्रा लालू पाल श्याम पाल संतोष पांडे आलोक तिवारी बाबा
अमिताभ पांडे भवानी शंकर राय आदर्श सिंह राजावत मौजूद रहे आदि मौजूद रहे।