
Network Today
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार यानी आज आयोजि कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है. कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर की मुहर लगी. बैठक में संभल में स्टेडियम बनाने को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. इसके अलावा पुराने महलों को हेरिटेज होटल बनाने में सरकार सहयोग करने का फैसला किया है.

कैबिनेट बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट बैठक में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरु करने का भी निर्णय लिया गया. शीतकालीन तीन दिन का होगा. इस दौरान अनुपूरक बजट भी पेश होगा.