
Network Today 21जून 2024
कानपुर, यूपी। विगत वर्षों की भांति, कौशलपुरी स्थित श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय में 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवसआयोजन किया गया ।
इस वर्ष की थीम Yoga for self and society थी
प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं ,शिक्षिकाओं एवं आफिस स्टाफ को इस वर्ष की थीम Yoga for self and society से अवगत कराया।योग का महत्व बताकर कार्यक्रम का आरंभ किया ।
मंच पर आसीन दिव्या गुप्ता, दिव्या अवस्थी, आरती पुरवार,अकांक्षा श्रीवास्तव ने विभिन्न योगाभ्यास करवाए।
योग ने सभी लोगों में स्फूर्ति एवं उत्साह का संचार कर दिया ।
अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी को जूस वितरण किया ।