
यूरोप दौरे से राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ लौटने के बाद व्हाइट हाउस की प्रवक्ता करीन जीन पायरे ने रविवार को बताया कि वे कोरोना संक्रमित हो गई हैं। प्रिंसिपल डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी पायरे ने बताया कि शनिवार को एक मीटिंग के दौरान वे राष्ट्रपति से मिली थीं। हालांकि उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया था। बता दें कि बाइडन ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पूरी खुराक ले ली है और इसलिए वे सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन गाइडलाइंस के तहत ‘करीबी संपर्क में नहीं आएंगे। राष्ट्रपति बाइडन के साथ पायरे बेल्जियम और पोलैंड गईं थीं। इससे एक सप्ताह पहले ही प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी कोरोना पाजिटिव पाई गईं थीं। चार दिवसीय दौरे से रविवार सुबह ही बाइडन वापस लौटे हैं। इस दौरे के पीछे यूक्रेन में रूसी हमले के बाद नाटो गठबंधन को मजबूती देना मकसद था। जीन पायरे ने बताया था कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोन प्रोटोकाल के तहत वे घर से ही काम करेंगी और पांच दिन के आइसोलेशन व कोविड टेस्ट नेगेटिव होने के बाद वापस काम पर लौटेंगी।