
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा से आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं. वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते ही तुरंत अपने कार्यालय जाएंगे. सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी ने से सूत्रों ने बताया है कि वह दिन में 7 से 8 बैठकें करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी मानसून के मौसम और हीटवेव की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. दरअसल, इन दिनों उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी और लू का सितम जारी है. इस वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया.
इससे पहले, पीएम मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार को फ्रांस से स्वदेश रवाना हो गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पेरिस से रवाना होने के लिए विमान में सवार होने से ठीक पहले हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए मोदी की एक तस्वीर भी साझा की. प्रवक्ता ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की तीन दिन की यात्रा बेहद सार्थक रही. इस यात्रा से व्यापार एवं निवेश संबंध आगे बढ़े, नयी हरित साझेदारियां बनीं, इनोवेशन तथा कौशल विकास के लिए सहयोग को बढ़ावा मिला साथ ही यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग को और प्रगाढ़ करने का मौका मिला.