
उन्नाव । यूपी विधानसभा चुनाव में उन्नाव सदर सीट पर गदनखेड़ा पोलिंग बूथ में मतदान करने के बाद भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अब हिजाब को लेकर अपनी बात स्पष्ट करते हुए बयान दिया है। हालांकि उन्हाेंने राहुल और प्रियंका को लेकर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। उन्होंने उन्नाव की सभी सीटें जीतने और प्रदेश में पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।
उन्नाव सदर सीट के गदनखेड़ा पोलिंग बूथे पर मतदान करने के बाद भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हिजाब का मामला विपक्ष लेकर आया है, इसे कर्नाटक में लागू किया गया है। वैसे मुझे लगता है कि हिजाब पर कानून बनाकर पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे मैं प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी पर कुछ नहीं कहना चाहता क्यों कि उनकी कांग्रेस अब बची नहीं है। प्रियंका कई बार उन्नाव आ चुकी हैं तो मैं इतना कह सकता हूं अगर उनमें और कांग्रेस में कोई दम बची हो तो वह 2024 में मेरे सामने आकर चुनाव लड़ लें, पताे चल जाएगा कितो पानी में हैं।
सांसद ने कहा कि उन्नाव में भाजपा सभी छह की छह सीटें जीत रही है। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार वह रिकार्ड टूट रहा है। भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही है और यह आंकड़ा 350 तक जा रहा है। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को उन्नाव में मतदान हो रहा है।