
Network Today,25 अप्रैल 2023
जी पी अवस्थी
कानपुर, यूपी।
उत्तरप्रदेश बोर्ड ने मंगलवार को हाई स्कूल -इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया है । गत वर्षो की तरह इस बार भी छात्रों ने अपना परचम लहराया।
नगर में स्थिति श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज गत 40 वर्षों से बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित है गत वर्षो की तरह इस बार भी विद्यालय की बालिकाओं ने सम्मान बढ़ाया और इंटर का हाई स्कूल में 94.2% अंक प्राप्त करे। हाई स्कूल की छात्रा कुमारी शीतल कनौजिया ने 94. 16% मार्क्स के साथ विद्यालय में टॉप करा वही इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी अंकिता सोनकर(विज्ञान ) ने 94.2%अंक के साथ विद्यायल में टॉप किया । प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा मिश्रा ने नेटवर्क टुडे को बताया की इस सफलता का श्रेय छात्रों और टीचर्स को दिया।