लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से लेकर उनके विभागों का भी बंटवारा हो गया है मंत्रियों ने अपना कामकाज भी संभालना शुरु कर दिया है। अब महत्वपूर्ण विभाग पाकर ‘कद्दावर’ कहलाए तमाम मंत्रियों के कद काम की कसौटी पर परखे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कई दिन से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी के जीवन में महंगाई के चलते हाहाकार मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी हर रोज बढ़ती हुई इस महंगाई को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार को ट्विटर पर घेर रही है।
यूपी बोर्ड : इंटरमीडिएट का अंंग्रेजी का पेपर हुआ लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द
उत्तर प्रदेश : पेपर लीक होने की वजह से आज 24 जिलों में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गयी है।
बलिया, एटा, देवरिया, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर आदि जिलों में आज परीक्षा नहीं होगी।