
Network Today, Date 05-04-2023
जी पी अवस्थी
कानपुर के बिठूर स्थित इस्कॉन टेंपल में युवाओं के मन में अत्याधुनिक ऊर्जा का संचार करने के लिए युवा फेस्टिवल एक्सप्रेशन का आयोजन 7 अप्रैल किया जाएगा इसमें अंतर्राष्ट्रीय कीर्तन बैंड मोटिवेशन स्पीच आईआईटीबीएचयू के छात्रों का ड्रामा इंडिया गॉट टैलेंट के क्रेजी होपर्स डांस की प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी मंगलवार को मंदिर प्रांगण में हुई प्रेस वार्ता में यूपी इस्कॉन के प्रवक्ता कूर्म अवतार दास ने दी।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 2 साल के अंतराल के बाद होने वाले इस फेस्टिवल में 80 शैक्षिक संस्थानों के 8000 से अधिक युवा शामिल होंगे साथी 8000 से भी अधिक युवाओं के साथ मिलकर मेंटल वैलनेस थीम पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज करवाने जा रहे हैं।
कार्यक्रम के पहले चरण में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा वहीं विशिष्ट वक्ता अमोघ लीला दास व इस्कॉन के मोटिवेश नल सीकर देवकीनंदन दास जी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
वेबसाइट वर्क होगा लॉन्च गीता का सभी को मिलेगा ज्ञान
मानसिक तनाव दूर करने के लिए वेबसाइट व गूगल ऐप का उपहार भी जल्दी इस्कॉन कानपुर पूरे विश्व को देगा साथ ही श्रीमद्भागवत गीता के आध्यात्मिक ज्ञान से मेंटल वेलनेश्वर तनाव से मुक्ति का उपाय भी बताएं जाएगा प्रेस वार्ता में सचिव मुकेश पालीवाल मीडिया प्रभारी आनंद ओमर नीलमणि कृष्ण प्रभु प्रशांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।