Trending

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और मुकदमा हुआ दर्ज, फर्जी नाम व आधाराकार्ड प्रयोग करने का लगा आरोप

Network Today

कानपुर जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक प्लॉट में आगजनी के मामले में फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया हैआरोप है कि पुलिस से बचने के लिए फरार विधायक इरफान सोलंकी ने फर्जी आईडी बनाकर हवाई यात्रा की. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए एक शहर से दूसरे शहर में भागने के लिए इरफान सोलंकी ने फर्जी आईडी का उपयोग किया.

इसके अलावा विधायक इरफान सोलंकी जिन होटलों में ठहरे. वहां भी इसी फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया. इसी आधार पर पुलिस ने विधायक और उनके भाई को आरोपित बनाया है.
कानपुर पुलिस के मुताबिक इरफान सोलंकी ने अपने आधार कार्ड में नाम पता किसी और का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते पुलिस ने भगौड़े विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

10 नवंबर को इरफान सोलंकी ने नकली डॉक्यूमेंट बनाया. 11 नवंबर को अशरफ अली के नाम से दिल्ली से मुंबई एयरपोर्ट की यात्रा की. इस यात्रा के बारे में जानकारी पुलिस को दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई, जिसमें इरफान साफ-साफ दिख रहे हैं.
पुलिस ने इस मामले में इरफान सोलंकी की मदद करने के लिए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक सपा नेत्री नूरी शौकत भी हैं. साथ ही साथ इरफान को फ्लाइट रिस्क मानते हुए पुलिस ने इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को एक पत्र भी लिखा है.
मंगलवार को विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन सपा नेत्री उजमा सोलंकी से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने विधायक और उसके भाई को भागने में पूरी मदद की है.

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी फर्जी आधार कार्ड के आधार पर लखनऊ से दिल्ली फिर दिल्ली से मुंबई फरार हो चुके हैं. फर्जी आधार कार्ड बनाने में सपा नेत्री नूरी शौकत, अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी और अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधायक इरफान सोलंकी ने एयरपोर्ट सुरक्षा का भी उल्लंघन किया है, जिसको लेकर शहर के ग्वालटोली थाने में एक मुकदमा लिखवाया गया है. जिसमें 120बी, 420 समेत अन्य धाराएं शामिल हैं.

पुलिस गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद सामान को अपनी गिरफ्त में लेकर जांच कर रही है. विधायक इरफान की चचेरी बहन सपा नेत्री उजमा सोलंकी को उनकी मदद के आरोप में अभी हिरासत में लिया है.
ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि वह इस मामले को फास्ट ट्रैक करने के लिए भी सरकार को पत्र लिखेंगे. साथ ही साथ विधायक के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए भी प्रयास करेंगे.
पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू भी ले रखा है. 25 नवंबर को इरफान के वकील तरफ से अग्रिम जमानत के लिए बेल एप्लीकेशन लगाई गई थी, जिसमें कोर्ट ने 1 दिसंबर को अगली डेट दी है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ीं, नगर निगम की जमीन हड़पने के मामले में जांच शुरू

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button