
Network Today
Jun 18, 2022
कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी एवं पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अग्निपथ स्कीम के सम्बंध में फैल रही भ्रान्ति को युवाओं में स्कीम के विषय में विस्तार से जानकारी देने के लिए आज पूर्व सैनिकों के साथ संवाद स्थापित किया। बैठक में पूर्व सैनिकों ने बताया कि यू0के0 , यू0एस0, चीन आदि अन्य देशों में यह स्कीम पहले से ही चल रही है। वहां का युवा अपनी देश सेवा करने के लिए आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। आज हमारे देश में देश की सेवा करने का मौका युवाओं को दिया जा रहा है। यह अच्छा अवसर है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। सभी पूर्व सैनिक युवाओं को इन स्कीम के विषय में जागरूक कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शहर में कोचिंग सेंटर व फौज की तैयारी कराने वाले शिक्षकों, युवाओं को स्कीम के विषय में जानकारी दें कि यह योजना उनके लिए लाभकारी है। जिलाधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों से कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया एवं संवाद के माध्यम से अग्निपथ स्कीम के विषय में भी जानकारी दें। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी सभी पूर्व सैनिकों की है।
युवाओं को जागरूक कर देश सेवा के लिए प्रेरित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह एवं पूर्व सैनिक अधिकारी /पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।