
व्यापरी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया SP WEST ANURAG ARYA
NETWORK TODAY.IN
जी पी अवस्थी
कानपुर में लूट के इरादे से व्यापरी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से पुलिस को दो अवैध तमंचे और छह कारतूस बरामद हुए हैं.पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर अपराधी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.आपको बता दें कि 7 मई को रायपुरवा थाना क्षेत्र के डिप्टी पडाव में रात साबुन एजेन्सी संचालक विजयकांत को बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी.गोली लगने के बाद भी उन्होंने गाडी नही रोकी और घायल अवस्था में घर पहुंच गए.जिसके बाद परिजनों ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया.इस मामले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश शादाब अहमद और अजमेरी को गिरफ्तार किया है.जबकि इनका एक साथी अभी फरार चल रहा है.