
Network Today
कानपुर में चंदारी के जंगल में हुए रोनिल हत्याकांड के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इस मामले में पुलिस एक युवती और तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवती रोनिल के साथ कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी और कुछ माह पहले दोनों के बीच में बातचीत बंद हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा। दिव्य धाम आपार्टमेंट डी ब्लॉक श्यामनगर निवासी संजय सरकार का बेटा रोनिल सरकार 12वीं का छात्र था। सोमवार की दोपहर वह स्कूल से निकला और लापता हो गया था। मंगलवार सुबह उसका शव चंदारी स्टेशन से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में मिला था। हत्यारोपियों की तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं। पुलिस कमिश्नर के अनुसार रोनिल की मौत के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को अपने कब्जे में लिया था। पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल फोन खुलवाया।