Trending

वायु प्रदूषण के मद्देनजर एक फरवरी से शुरू होगी 254 ईंट भट्टों की फुकान

कानपुर नगर के वर्तमान में 254 वैध ईट भट्ठे संचालित है

वायु प्रदूषण के मद्देनजर एक फरवरी से शुरू होगी 254 ईंट भट्टों की फुकान

Network Today, 23नवंबर2023
कानपुर,यूपी।शहर मे बढ़ते हुए क्वालिटी इंडेक्स के मद्देनजर वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने मंगलवार को जनपद में संचालित ईंट भट्ठों के फुकान पर प्रतिबंध लगाते हुए एक फरवरी माह से शुरू करने का आदेश दिया है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के वर्तमान में 254 वैध ईट भट्ठे संचालित है।

आगामी शीतकालीन सत्र में बढ़ते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) के मद्देनजर कानपुर नगर के शहरी क्षेत्र एवं 30 किमी के दायरे में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु ईंट भट्ठा एशोसिएशन एवं अन्य ईट निर्माण समितियों के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक में माह फरवरी 2024 की प्रथम तारीख उपरांत ईंट भट्ठों में फुकान प्रारम्भ कराये जाने पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी, उ.प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह सुनिश्चित करें कि जनपद की समस्त तहसीलों में तहसील के नोडल अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित उपजिलाधिकारी के माध्यम से ईट निर्माता समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक

कराकर वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु लिए गए निर्णयों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। वायु प्रदूषण के स्तर को निर्धारित सीमा के अंदर ही नियंत्रित रखने हेतु Graded Response Action Plan (GRAP) के अनुसार वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु इन निर्णयों पर समस्त ईट भट्ठों के द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर अमित मिश्रा समेत बिक्र क्लीन ओवर एसोसिएशन एवं घाटमपुर ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव, घाटमपुर के अध्यक्ष अशोक सचान समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button