
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी । सलिल विशनोई ने रविवार को जनसम्पर्क रतन लोक अपार्टमेंट, कालपी रोड, दर्शनपुरवा से शुरू किया। यहां अपार्टमेंट के निवासियों ने विश्नोई का स्वागत किया और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत सलिल विश्नोई ने सीसामऊ बाजार, 80 फिट रोड, रामबाग, वर्मा सेल, फजलगंज व जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।