
Network Today
ज्ञान प्रकाश, संवाददाता
कानपुर। मेयर प्रमिला पांडे के पुत्र युवा भाजपा नेता अमित पांडे ( बंटी ) ने 75 वर्षिय वृद्ध महिला उषा मिश्रा को ब्लड देकर जान बचाई।
आपको बतादे की वृद्ध महिला उषा मिश्रा75 वर्षिय रिजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती थी उनको ब्लड की तत्काल आवयश्कता है सोशल मीडिया में चल रहा था अमित पांडेय को ये बात पता चलते ही वह तत्काल रिजेंसी हॉस्पिटल पहुंच गए।
उन्होंने ब्लड देकर जान बचाने की कोशिश की लोगो ने कहा कि कार्य बहुत ही सराहनीय है। लोगो ने बाबा महाकाल सरकार से अमित के इसकार्य के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की भाई को हमेशा स्वस्थ रखें।