
Network Today
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के साथ रैगिंग के मामले सुनने में आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रथम वर्ष के जूनियर डॉक्टर ने दिल्ली में रैगिंग और उत्पीड़न के मामले की शिकायत रैगिंग सेल एंड एंटी रेशिअल एब्यूज हेल्पलाइन में की हैं.
सिर झुकाए जा रहे हैं छात्र
MBBS वर्ष 2022 के पैरा क्यू-टू बैच के नए छात्र लाइन लगाकर ब्वॉयज हॉस्टल-5 में जाते हुए दिख रहे हैं। अधिकतर के बाल छोटे हैं और सभी अपने हाथ पीछे किए सिर झुकाए चल रहे हैं।
जूनियर डॉक्टर ने शिकायत में कहा कि उससे लगातार ड्यूटी करायी जा रही है। अस्पताल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वहीं उसे तीन घंटे से ज्यादा सोने भी नहीं दिया जा रहा है।
डॉक्टर ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि उसे खाना खाने की भी इजाजत नहीं मिलती, जिसके चलते वह छिप छिप कर खाना खाता हैं। इतना ही नहीं सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टरों को वार्ड और ड्यूटी रूम में मुर्गा बना देते हैं.
डॉक्टर ने कहा कि इन हालातों में वो ठीक से काम भी नहीं कर पा रहा.