
NetworkToday
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बना लुलु मॉल (LuLu Mall) लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते 10 जुलाई को सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के हाथों उद्घाटन होने के 3 दिन बाद जहां मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ, वहीं, उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में लखनऊ के इस लुलु मॉल की चर्चाएं तेज हो गईं। अब इस मॉल को लेकर छिड़े नमाजी विवाद पर जब सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से सवाल किया गया तो वे एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए और इसी अंदाज के साथ उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि लोग दंग रह गए।
उन्होंने कहा कि ‘अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा है’। आजम खां का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग अलग अलग टिप्पणियां कर रहे हैं।