
कानपुर। ई-बसों को चार्ज करने के लिए अब फजलगंज में 1.1 करोड़ रुपये से ई-चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। शुक्रवार को कमिश्नर डा. राजशेखर ने जून माह में इसे हर हाल में शुरू करने के निर्देश दिए हैं। फजलगंज में ई-चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद ई-बसों को अपना रूट छोड़कर अहिरवां नहीं जाना पड़ेगा। नया चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दिया गया था। इसके बनने के बाद यहां 20 बसों को चार्ज किया जा सकेगा।
शहर में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से ई-बस सेवा का परिचालन किया जा रहा है। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन अहिरवां में ही बनाया गया था। चूंकि ई-बसें एक बार रिचार्ज होने के बाद 110 किमी ही चलाई जा सकती हैं लिहाजा उन्हें आगे चलाने के लिए फिर से रिचार्ज करने की जरूरत होती है। इसके लिए ड्राइवर को वापस बस लेकर अहिरवां जाना पड़ता था। इससे ई-बसें नियमित रूप से अपने रूट पर नहीं चल पा रही हैं। इसे देखते हुए फजलगंज में अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था। अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन की इस योजना पर कानपुर स्मार्ट सिटी और नगर परिवहन निदेशालय ने अंतिम मुहर लगा दी है ।
एक दिन में चार्ज होंगी 20 बसें : शुक्रवार को कमिश्नर ने नवनिर्मित ई-चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि अब तक 45 फीसद काम पूरा हो चुका है। मंडलायुक्त ने बताया कि इस कार्य में कुल 1.1 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें चार चार्जिंग प्वाइंट होंगे जो जरूरत पड़ने पर एक दिन में 20 बसों को चार्ज कर सकेंगे। अगले माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।