
Network Today
कानपुर, यूपी । अगर आप कनपुर के धार्मिक स्थल घूमना चाहते है तो हो जाइए तैयार अब को कानपुर के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए अपने जीवन के 1 दिन को अपने पूरे परिवार , यार मित्रों के साथ यादगार बनाएं।यह सेवा ” नो प्रॉफिट परपज़ ” या यूं कहें केवल कानपुर के कल्चर और पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शुरू करी गई है!
कानपुर में पर्यटन की असीम संभावनाओं को आगे बढ़ाने हेतु श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी, (इंडस्ट्रियलिस्ट, वरिष्ठ समाजसेवी)द्वारा एक धर्मार्थ (नो प्रॉफिट) पहल की गई है।
देखिये ये कार्यक्रम
🚌 यह टूर आपको कानपुर के करीब 8से10 प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों के दर्शन कराएगा!
🚌 AC बस द्वारा इस टूर में ड्राइवर, 1 टूर गाइड, 1 म्यूजिशियन आपके साथ रहेंगे!
🚌 यह टूर करीब 8 से 9 घंटे का होगा जिसमें लंच की व्यवस्था टूर की तरफ से निशुल्क होगी!
🚌 टूर की शुरुवात सुबह 10 बजे से होगी।
🚌यह सेवा नो प्रॉफिट परपज़ या यूं कहें केवल कानपुर के कल्चर और पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शुरू करी गई है!
🚌 जिन्हें पसंद आये उन्हें कुछ डांस स्टेप्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
🚌 सिंगर और गिटारिस्ट लाइव परफॉर्मेंस आपके लिए देंगे।
🚌 गेस्ट/ टूरिस्ट के लिए कराओके सांग्स गाने की सुविधा भी होगी।
🚌 सीट बुकिंग अमाउंट मात्र ₹250 रुपये
-MLA CITY TOUUR के लिए संपर्क करे ये रहा नंबर 👇
9889931932
कानपुर दर्शन के लिए तैयार के बस देखिये ये वीडियो👇