
Network Today
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ में शामिल होने के लिए राजस्थान के बांसवाड़ा जिला पहुंच गए हैं. उन्होंने मानगढ़ धाम में भील स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम में यह आयोजन होगा. राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासी भी इसमें भाग ले रहे हैं. पीएम मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं.