
कानपुर. के थाना काकादेव अंतर्गत मानस मंच के पास ग्लोबल कैरियर एकेडमी में अपने बेटे से मिलने गई समराना अख्तर को लोगो ने जम कर पिटा । पीड़िता समराना ने बताया की ग्लोबल कैरियर एकेडमी के मालिक शहबान से 10 वर्ष पहले शादी हुई थी सब कुछ ठीक चल रहा था । लेकिन पिछले 7 अगस्त 2017 को पति को लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद पति ने बवाल करना शुरू कर दिया उसी के बाद से ही 23 सितंबर 2017 को मौखिक तौर पर तलाक दे दिया । आज जब मैं अपने बेटे से मिलने कोचिंग पहुंची तो मुझे 3 घंटे खड़ा रखा उसके बाद जब मैं बेटे से मिलने लगी तभी पति उसके भाई और दोस्तों ने मुझे पीटना चालू कर दिया मेरा गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई । वही पीड़ित का कहना है अगर बच्चे से मिलने ना दिया गया पर कार्रवाई की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी । पीड़िता काका देव थाने पहुँच कर कर रही है न्याय की गुहार l
ले