
कानपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जानकारी होते ही डीएम ने तत्काल अपनी गाड़ी से उसे उर्सला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उसका उपचार शुरू किया गया है, पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू की है। हालांकि अभी खुदकुशी के प्रयास के कारण की सही जानकारी नहीं हो सकी है।
मंगलवार की सुबह करीब 11 कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद महिला की अचानक तबियत बिगड़ी तो सुरक्षा कर्मियों को उसके पास कीटनाशक बरामद हुआ। महिला के कीटनाशक खाने की जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई और डीएम ने तुरंत अपने वाहन से उसे अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया और एसीएम-6 वान्या सिंह ने उससे प्रारंभिक पूछताछ की।
एसीएम वान्या सिंह ने बताया की महिला का नाम रुखसाना है और बाबूपुरवा की रहने वाली है। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि उसने किसी महिला से दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। वह मूल रकम अदा कर चुकी है लेकिन बकायेदार बताकर उससे धन की मांग की जा रही है। पुलिस और प्रशासन में कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान न होने पर सूदखोर महिला से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
महिला के परिवार को घटना की जानकारी देकर बुलाया गया है, उनसे पूछताछ के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी। महिला को उर्सला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाख जी ने उर्सला प्रशासन से बातचीत की और बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।