
कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला आयोग की ओर से गोल चौराहा स्थित वन स्टॉप सेंटर पर सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाली एटी वन महिलाओं को सम्मानित किया गया महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर व रंजना शुक्ला कमलावती सिंह ने सभी को स्मृति चिन्ह दिए पूनम ने लिंग भेदभाव को समाप्त करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया वही डॉक्टर सुनीति पांडे एसआई निधि गुप्ता राधा पाल एनजीओ से जुड़ी रेणुका खंडेलवाल ललिता चौहान रंजीता पाठक दीप्ति सिंह आदि को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कांस्टेबल अफसाना बानो संघमित्रा ने नारी सम्मान में गीत गाकर की।