
Network Today
ज्ञान प्रकाश अवस्थी
दो दिवसीय “एडवांस कुमीते सेमिनार” का हुआ समापन अंध विद्यालय के 11चयनित कराटे खिलाड़ियों ने सीखे विश्व स्तरीय प्रशिक्षण स्किल*
कानपुर नगर। एडवांस कुमीते सेमिनार के दूसरे व अंतिम दिन अंध दिव्यांग कराटे खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाते हुये रविवार को शाम एक बार फिर यह साबित कर दिखाया कि शारीरिक दिव्यांगता आपकी छिपी प्रतिभा को नहीं दबा सकती आज इसी क्रम मे कुमीते सेमिनार का शुभारम्भ शहर के अंध विद्यालय के बच्चों जबरदस्त कराटे परफॉर्मेंस के साथ शुरू हुआ।
जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हॅशी भरत शर्मा (ब्लैक बेल्ट-8 डॉन (डब्लू०के०एफ०) टेक्निकल कमीशन मेम्बर) एवं पहले भारतीय डब्लू०के०एफ० के प्रमाणित कुमिते कोच एवं अंतराष्ट्रीय टेबिल टेनिस खिलाड़ि रहें संजीव पाठक, विशिष्ट अतिथि-रजत आदित्य दीक्षित (महासचिव, कानपुर ओलंपिक एसो०)व प्राचार्य अंध विद्यालय इन्द्रजीत सिंह के कर कमलो द्वारा किया गया । यह जानकारी देते हुये .
कार्यक्रम के आयोजक विजय कुमार ने बताया कि यह वैश्विक स्तरीय प्रशिक्षण कराटे के उन खिलाडियों को दिया जारहा हैँ जो सी०बी०एस०सी० /यू०पी० बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों में राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले 50 छात्र/ छात्राएं व अंधविद्यालय से 11 बच्चे शामिल थे।
जिसका आज अंतिम दिवस हैँ जिसमे प्रशिक्षित विद्यार्थियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया । हॅशी भरत शर्मा (ब्लैक बेल्ट-8 डॉन (डब्लू०के०एफ०) टेक्निकल कमीशन मेम्बर) ने भी बच्चो को सार्टिफिकेट दिया। जैसे ही बच्चो सर्टिफिकेट मिला खिलाड़ियों ने तालिया बजाकर खुशी का इजहार किया।
उक्त कार्यशला मे ब्लैक बेल्ट-8 डॉन (डब्लू०के०एफ० हंसी भारत शर्मा के द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण टिप्स के साथ सभी प्रशिक्षुओ को विश्वस्तरिय कराटे कि टेक्निकल जानकारी भी दी उन्होंने कहा कि इससे ये होनहार बच्चे ,कराटे मे मुकाम पाते हुये अपने खेल को और अधिक बेहतर दिशा दे सकेंगे।
कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस सेमिनार के बाद में अगला आयोजन वर्षान्त दिसम्बर माह मे होगा जिसमे कानपुर नगर के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्ध विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ कराटे मे अंतर्राष्ट्रीय तकनिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शोतोकोंन स्कूल कराटे डु एसोसिएशन इण्डिया के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, सुनील कुमार, हेमलता रश्मि, विशी विजय, सुनील सिंह,नैंसी जयसवाल सहित कराटे प्रशिक्षकगण आदि उपस्थित रहे ।