Trending

74 वे गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Network Today

कानपुर, यूपी। 26 जनवरी के 74गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर गत वर्षों की भाँति यह चौथे (4) गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण का कार्यक्रम रतनपुर,बजरंगी तिराहे,पनकी मैं संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पनकी धाम पंचमुखी हनुमान मंदिर के बड़े महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री कृष्ण दास महाराज व राजेंद्र कुमार गुप्ता (एडवोकेट)अध्यक्ष -“संकल्प~ समर्पण” संस्था व अशोक दुबे पूर्व पार्षद के द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम व पूर्व सैनिक व बुजुर्गों को (लोई)शाल पहनाकर सम्मान व बच्चों को पढ़ाई की सामग्री प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया व पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सहभागिता की।


आयोजन”संकल्प~ समर्पण” संस्था के महामंत्री अनिल कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जे एन द्विवेदी, आशीष शुक्ला,ऋषभ द्विवेदी, रवि यादव, आदित्य त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, विवेक टुटेजा सोनू),दीप सिंह परिहार,मोहन लाल निषाद,के एम द्विवेदी ,माकांत वर्मा,सरस्वती झा,संतोष सारस्वत,विवेक शर्मा,हिमांशु द्विवेदी,शुभम शुक्ला,सतीश त्रिवेदीनीलकमल तिवारी ऑडनेंस फैक्ट्री,नवीन श्रीवास्तव, विजय मिश्रा सिविल शरद महेश्वरी, तिलक राज शर्मा ,श्री राम कनौजिया,सरस्वती झा, धीरेंद्र सिंह बबलू, अमित थापा बाबू,प्रवीण गुप्ता गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button