अटल घाट पर गंगा आरती करते विभिन्न शहरों से आए महापौर

डॉक्यूमेंट्री से दिखाएं काम स्मारिका का विमोचन किया गया

कानपुर ।अखिल भारतीय महापौर परिषद की 112 वीं बैठक से पहले सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने नगर निगम मुख्यालय के पास बने प्रमिला सभागार का लोकार्पण किया 340 करोड़ से बने इस बाता पुलिस सभागार में 250 लोगों के बैठने की क्षमता है इसमें महापौर और नगर आयुक्त के कार्यालय के साथ ही चेंज रूम शौचालय भी बना हुआ है।

अखिल भारतीय महापौर परिषद की 12 वीं बैठक में देश से आए महापौर में प्रेमानंद शेट्टी मंगलौर ,कर्नाटक ,सुमित अनप्पा, शिवमोगा कर्नाटक, टीपी भूटिया ,गंगोटक, सिक्किम करमजीत, अमृतसर, पंजाब, एजाज ,रायपुर छत्तीसगढ़, रेनू बाला गुप्ता,करनाल ,हरियाणा उमाशंकर गुप्ता, भोपाल ,मध्य प्रदेश, मुकेश आर्य बंधु ,मथुरा, संयुक्ता भाटिया ,लखनऊ ,मोहम्मद फुरकान, अलीगढ़, नवीन जैन आगरा, उमेश गौतम बरेली ,राम तीरथ सिंघल झांसी, नूतन राठौर ,फिरोजाबाद ,आशा शर्मा गाजियाबाद विनोद अग्रवाल ,मोरादाबाद अभिलाषा गुप्ता प्रयागराज ऋषिकेश उपाध्याय ,आशुतोष वार्ष्णेय पूर्व महापौर अलीगढ़ शामिल हुए।

डॉक्यूमेंट्री से दिखाएं काम स्मारिका का विमोचन किया गया

नामकरण पर महापौर ने दी सफाई
नव निर्मित सभागार का नाम प्रमिला सभागार रखे जाने पर सवाल उठते देख महापौर मिला पांडे ने अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक के उद्घाटन समारोह में अपनी सफाई दी उन्होंने कहा आजादी से पहले कोलकाता में उर्मिला नाम की महिला थी जो नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति थी उस समय रेडियो में पुरुष महिलाओं कपड़े पहन कर काम करते थे तब प्रमिला ने रेडियो में काम किया उन्होंने कानपुर की ब्लू में बनने वाले कॉटन के कपड़ों का प्रचार किया इसलिए उनके नाम पर इस सभागार का नाम रखा गया है दरअसल कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा था कि सभागार का नाम प्रमिला रखने से कई लोगों के भ्रम हो जाएगा कि महापौर रहते अपने नाम से ही इसका नामकरण कर दिया है इस बात को लेकर के महापौर ने अपनी सफाई दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button