
कानपुर। महामहिम राष्ट्रपति के कानपुर भ्रमण को लेकर कार्यक्रम में आज पुलिस कमिश्नर विजय मीना, जिलाधिकारी कानपुर नगर नेहा शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार तथा अन्य समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ प्रस्तावित रूट तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए समस्त संबंधित विभागों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, सिविल एयरपोर्ट कैंट ,मर्चेंट चैंबर हॉल के रूट का निरीक्षण किया। कार्यक्रम प्रभारी मयूर महेश्वरी की अध्यक्षता में मर्चेन्ट चैम्बर हाल में सभी अधिकारियों के साथ तैयारियों के सम्बंध में निरीक्षण कर बैठक करते हुए शेष रह गए कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।