
Network Today
महापौर के निरीक्षण के दौरान हास्टलों में गंदगी के लिए जिम्मेदार एक-दूसरे पर ही लगाने लगे आरोप-प्रत्यारोप
कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय के कैंपस और हास्टलों में फैली गंदगी ने एक बिटिया की जान ले ली। हास्टलों में सफाई कराने की बात कह रही हो अंदर जाकर देखा है कितनी गंदगी में बच्चियां रह रही हैं।यहां की सफाई का हाल देख लिया। ऐ डाक्टर… क्या इस गंदगी में अपनी बच्ची को रखोगी। अपने काम न गिनाओ, अपना नाम बताओ।मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मिलकर यहां की कारगुराजरी बताएंगे।गुरुवार दाेपहर जीएसवीएम मेडिकल कालेज के गर्ल्स हास्टल के निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने यहां की पूर्व वार्डन और स्त्री एवं प्रसूित रोग विभागाध्यक्ष प्रो. नीना गुप्ता को आड़े हाथ लेते हुए तल्ख टिप्पणी की।
मेडिकल कालेज कैंपस और हास्टलों में गंदगी, सीवर भराव और अव्यवस्थाओं की वजह से स्वाइन फ्लू व डेंगू फैलने से एक छात्रा की जान चली गई। फिर भी हालात जस के तस हैं। कालेज प्रशासन व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय नगर निगम पर ठीकरा फोड़ रहा है।ऐसे में गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय सबसे पहले ब्वायज हास्टल (बीएच-वन) पहुंची।वहां गंदगी का अंबार था।टायलट और किचन का बुरा हाल था।हद है टायलट जैसे गंदे किचन में खाना बनता है, जिसे बच्चे खाने को मजबूर हैं।
महापौर के सामने ही जिम्मेदारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू होने पर उन्होंने सभी को फटकार लगाई।इस दौरान सफाई निरीक्षक शक्ति रावत एवं महेन्द्र यादव वहां से चले गए।महापौर ने उन्हें बुलाने का आदेश दिया।महापौर बीएच-टू को बाहर से देखा, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अंदर सफाई नहीं कराई गई है।बीएच-टू से बढ़ते हुए बीएच-थ्री से बढ़ते हुए पीजी हास्टल के सामने से होते हुए पीछे की तरफ गईं, जहां सीवर के गंदे पानी में सूअर लोट रहे थे।
