
कानपुर नगर18 मई । आजाद नगर स्थित प्रचीन जागेश्वर मंदिर में पुरूषोत्तम मास के अवसर पर 20 मई से 30 मई तक मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं श्रीरामचरित मानस पराायण व 121 वेदपाठी ब्राम्हणों द्वारा चतुर्दश पार्थिवेश्वर महारूद्रयाग व विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मंदिर परिसर में वार्ता के दौरान ब्रम्हाण्डोत्सव वैदिक विज्ञान मंडल के संरक्षक आचार्य उमेश दत्त शुक्ल व आचार्य कुमार गौरव शक्ल दे दी। बजे से 7 बजे तक श्रीधाम आयोध्या से पधारे आचार्य मिथिलेश नन्दिनीशरण जी द्वारा भगवतकथा कावाचन किया जायेगा। इस वर्षे चित्रकूट से पधारे भागवतकथा वाचक आचार्य नवलेश महाराज परीक्षित के रूप में कथा का श्रवण करेंगे। वहीं 27 व 28 मर्ह तक पर्यन्त संगीतमय अखण्ड श्रीराम चरितमानस परायण व 29 मई को महारूद्रयाग अभिषेकात्मक वैदिक विधिद्वारा आयोजित किया जायेगा। 30 मई अंतिम दिन उत्तर भारत से आये कलाकारो द्वारा विशाल धनुष यज्ञ व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। इस एकादश दिवसयी महोत्सव में फलाहारी महाराज, तथा विज्ञानानंद जी महाराज व डा0 सदाशिव महाराज का अशीवचन व सानिघ्य प्राप्त होगा। वार्ता में योगेश भसीन, प्राण श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, कौशल किशोर पाण्डे, अंशुल, अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।