Trending

मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की 90वीं वार्षिक आम सभा हुई

Network Today

4 सितम्बर, 2022 ,टाईम5:55

कानपुर /यूपी । मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की 90वीं वार्षिक आम सभा आज दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को गौर हरि सिंद्यानिया कांफ्रेन्स हॉल मे की गई।
मर्चेन्ट्स चैम्बर के अध्यक्ष  अतुल कनोडिया जी द्वारा गत वर्ष सम्पादित हुये कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण पावर-प्वांइट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दिया गया।
चैम्बर की 90वीं वार्षिक आम सभा का संचालन करते हुये चैम्बर के सचिव महेन्द्र मोदी ने बताया कि आज से 88 वर्ष पूर्व सन् 1934 में दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी लाला कैलाशपत सिंघानिया जी द्वारा आम सभा को सम्बोधित करते हुये 2 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये थे: (1) कानपुर व लखनऊ के बीच विद्युत रेल बनायी जानी चाहिये, जो 45 मिनट से भी कम समय में लखनऊ की दूरी तय कर सकें एवं (2) कानपुर व लखनऊ के बीच एक एक्सप्रेस-वे बनाया जाना चाहिये, ताकि सड़क मार्ग से भी तीव्र गति से आवागमन हो सकें।

यह प्रस्ताव आज भी प्रासंगिक एवं तर्कसंगत है जिस पर इतने वर्षों बाद वर्तमान सरकार द्वारा ध्यान दिया गया है।
मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की 90वीं वार्षिक आम सभा में पुनः सर्वसम्मति से वर्ष 2022-23 के लिये श्री अतुल कानोडिया, अध्यक्ष एवं श्री अभिषेक सिंघानिया, उपाध्यक्ष चुने गये।


वार्षिक आम सभा में चैम्बर की कार्यकारिणी (काउंसिल) वर्ष 2022-23 के लिये चुने गये सदस्यों के नाम निम्नलिखित है:- श्री अजय कुमार सरावगी, श्री आकाश गोयनका, श्री अनिल कुमार अग्रवाल, श्री अनुराग लोहिया, डॉ. जे0 एन0 गुप्ता, श्री मयंक खन्ना, श्री नीरज गुप्ता, श्री राज कुमार अग्रवाल, श्री रोहित अग्रवाल, श्री संदीप गुप्ता, श्री शशांक अग्रवाल, श्री सुधीन्द्र कुमार जैन, श्री सुनील खन्ना, श्री विजय पाण्डे एवं श्री विनीत चन्द्रा।

तत्पश्चात् नये सदस्यों में श्री धीरज चुग को मर्चेन्ट्स चैम्बर की लापेल पिन देकर सम्मानित किया गया।
मर्चेन्ट्स चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र मोहन गुप्त जी ने नयी कार्यकारिणी को अपना शुभ आशीर्वाद देते हुये बधाई दिया।

मुख्य अतिथि- श्री. वी. पी. आदित्य जी ने कहा कि हमें विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आना है तो हमें अपनी अर्थव्यवस्था 20 ट्रिलियन करनी होगी और उसके लिये मर्चेन्ट्स चैम्बर को आज से ही प्रयास करना शुरू कर देना चाहिये।
चैम्बर में गत वर्ष कार्यक्रम तथा सेमिनार को आयोजित करने में श्री सुधीन्द्र जैन, डॉ. अवध प्रकाश दुबे, डॉ. इन्द्र मोहन रोहतगी, डॉ. आरती गुप्ता, श्री श्याम मेहरोत्रा, श्री सन्तोष कुमार गुप्ता, श्री सुशील शर्मा, श्री अनिल अग्रवाल एवं डॉ. जे. एन. गुप्ता को उनके सर्वाधिक योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
वार्षिक आम सभा के अन्त में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. जे. एन. गुप्ता ने दिया।
इस अवसर पर श्री आर. के. अग्रवाल, श्री टीकम चन्द्र सेठिया, श्री बी. के. लाहोटी, श्री मुकुल टंडन, डॉ. आर. जी. बागला, श्री विमल झाझरिया, श्री आशीष चैहान, श्री योगेश अग्रवाल, श्री अनिल कुमार सक्सेना, श्री अनुराग कपूर, श्री राघव कानोडिया, श्री अनिल तुलिस्यान, श्री मुकेश श्रीवास्तव एवं श्रीमती साक्षी भरतिया और चैम्बर के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button