
Network Toady
कानपुर। कानपुर का आनंदेश्वर मंदिर जल्द ही काशी की तर्ज पर संवारने की तैयारी की जा रही है। आनंदेश्वर मंदिर को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नमामि गंगे परियोजना के तहत करोड़ों खर्च होने के बाद आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर को बनारस में बने काशी कॉरिडोर के जैसे ही विकसित किया जाएगा।
इश दौरान रविवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने डीएम विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ मंदिर और गंगा घाट का निरीक्षण किया। कानपुर के सांसद और मेयर समेत तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में आनंदेश्वर मंदिर में होने वाले सुंदरीकरण के कार्यों के लिए शिलान्यास किया गया है।
बनाया जाएगा एलीवेटेड रास्ता
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी के सामने बने मुख्य गेट से दाहिने की ओर गंगा से मंदिर तक एक एलीवेटेड रास्ता बनाया जाएगा। ये आरसीसी के खंभों पर बनेगा। रोज की आरती के लिए अलग से एक स्थल बनाया जाएगा। तीन अलग-अलग चरणों में सुंदरीकरण का काम मिशन स्मार्ट सिटी के तहत 6 महीने के अंदर पूरा कर लिाया जाएगा।